Money is like a dream.

पैसा एक ऐसी चीज है जिसकी इच्छा हर कोई रखता है और उसका होना एक कीमती सपने से कम नहीं होता है। जिस प्रकार सपना सबको आना ज़रूरी नहीं पर सपने की अहमियत सबके लिए ज़रूरी है उसकी प्रकार पैसा सबके पास होना ज़रूरी तो नहीं पर पैसे की अहमियत सबके लिए ज़रूरी होती है।
पैसा भी सपने की तरह आता-जाता रहता है, जिस प्रकार सपनों से मन नहीं भरता उसी प्रकार पैसों से भी कभी मन नहीं भरता, बस मन ओर पाने की इच्छा रखता है।
पैसों के आने की ज्यादा ख़ुशी या जाने का ज्यादा गम नहीं करना चाहिए, और न ही पैसों का ज्यादा लालच करना चाहिए, बस एक सपने की तरह ही पैसों को अहमियत देनी चाहिए, और इसके लिए पैसों को सपनों की तरह मान सकते हैं।
हम पैसे और सपने दोनों की दुनियाँ को एक ही मान सकते हैं, क्योंकि दोनों ही दुनियाँ में हम जो चाहे वो प्राप्त कर सकते हैं, फ़र्क़ सिर्फ इतना है, कि पैसों की दुनियाँ हर कोई नहीं देख सकता पर सपनों की दुनियाँ हर कोई देख सकता है। दोनों की दुनियाँ बहुत अनोखी और अनमोल होती है, इसलिए हम कह सकते हैं पैसा होना एक सपने की तरह है।

Comments

Popular posts from this blog

EGO Hurt - Shayari

Love Lifetime - English Shayari

एक समय की बात है। - Short Poem