Posts

Showing posts from December, 2018

Happy New Year

Image
New Year Wishing आज 31Dec है, साल की आखरी रात ! पर हम जैसों के लिए, हमेशा जैसी ही है बात ! गरीब के बच्चे हैं, पर सच्चे हैं ! दारू को भी हम नहीं समझते हैं !! इसलिए Party करने में भी कच्चे हैं ! पर आपको Wish करने में अच्छे हैं !! !! HAPPY NEW YEAR !! #newyearwish #happynewyear #newyear #party  #oy_narendra  #yqbaba #yqbaba      Read my thoughts on YourQuote app at https://www.yourquote.in/oy-narendra-05av/quotes/aaj-31dec-hai-saal-kii-aakhrii-raat-pr-hm-jaison-ke-lie-hii-k1w2q

चल ख़्वाब देखते हैं।

Image
चल ख़्वाब देखते हैं। दुख को सुख, सुख को दुःख, का एहसास कराते हैं। अमीर को गरीबी, गरीब को अमीरी, का एहसास कराते हैं। हार को जीत, जीत को हार, का एहसास कराते हैं। सपनों को हक़ीक़त, हक़ीक़त को सपनों, का एहसास कराते हैं।

As December Near Its End.

Image
Like a door for every new year is, December. प्रत्येक नए साल के लिए एक दरवाजे की तरह है, दिसंबर। Old age of every year is, December. प्रत्येक साल का बुढ़ापा है, दिसंबर। Every year eleven month's wait is, December. प्रत्येक साल ग्यारह महीने का इंतजार है, दिसंबर।

दरिया सी है, ये ज़िन्दगी !!

Image
दरिया सी है, ये ज़िन्दगी, चलते राहों पर जब तक अड़चने न आये, संभलती नहीं है।

दिल क्या हुआ तुझे अचानक ये

Image
ख़ामोश थी पलकें नयन थे गुमसुम सपने भी सजे थे ख्वाबों से हरदम फिर क्यों दिल तूने आहट से जगाया चंचल हुई धड़कने एहसास ये कराया दिल क्या हुआ तुझे अचानक ये

Happiness Always Gives You A Sweet Smile On Your Face.

Image
Happiness Always Gives You A Sweet Smile On Your  Face .

Money is like a dream.

पैसा एक ऐसी चीज है जिसकी इच्छा हर कोई रखता है और उसका होना एक कीमती सपने से कम नहीं होता है। जिस प्रकार सपना सबको आना ज़रूरी नहीं पर सपने की अहमियत सबके लिए ज़रूरी है उसकी प्रकार पैसा सबके पास होना ज़रूरी तो नहीं पर पैसे की अहमियत सबके लिए ज़रूरी होती है। पैसा भी सपने की तरह आता-जाता रहता है, जिस प्रकार सपनों से मन नहीं भरता उसी प्रकार पैसों से भी कभी मन नहीं भरता, बस मन ओर पाने की इच्छा रखता है। पैसों के आने की ज्यादा ख़ुशी या जाने का ज्यादा गम नहीं करना चाहिए, और न ही पैसों का ज्यादा लालच करना चाहिए, बस एक सपने की तरह ही पैसों को अहमियत देनी चाहिए, और इसके लिए पैसों को सपनों की तरह मान सकते हैं। हम पैसे और सपने दोनों की दुनियाँ को एक ही मान सकते हैं, क्योंकि दोनों ही दुनियाँ में हम जो चाहे वो प्राप्त कर सकते हैं, फ़र्क़ सिर्फ इतना है, कि पैसों की दुनियाँ हर कोई नहीं देख सकता पर सपनों की दुनियाँ हर कोई देख सकता है। दोनों की दुनियाँ बहुत अनोखी और अनमोल होती है, इसलिए हम कह सकते हैं पैसा होना एक सपने की तरह है।

शौक

Image
शौक तो हर चीज का है। पर किस्मत कहाँ, हर शौक पूरा करने देती है।

हार जीत

Image
ज़िन्दगी के इस सफ़र में, हार जीत तो चलता रहता है। पर खुद को इतना भी न हारने दो, कि जीतने की इच्छा ही ख़त्म हो जाए। और इतना भी न जीतो, कि हार का सामना ही न कर पाओ।