माँ - Short Poem
माँ.....
आज तेरा ख्याल इस क़दर आया।
तूने ही तो मुझे ये जहाँ दिखाया।
तूने ही तो मुझे चलना सिखाया।
तूने ही तो मुझे बोलना सिखाया।
तुने ही तो मुझे प्यार करना सिखाया।
तूने ही तो मुझे जीना सिखाया।
माँ.....
तू ही है मेरा पहला सच्चा प्यार,
जीवन भर रहेगा ये तेरे लिये बेसुमार।
तेरी हर ख्वाहिश पूरी करूँगा,
जीवन भर तेरे पास ही रहूंगा।
तेरे लिए पूरी दुनियाँ छोड़ दूंगा,
बस तेरी ख़ुशी को कुछ भी कर जाऊंगा।
!! LOVE YOU MAA....😍!!
Comments
Post a Comment