Posts

Showing posts from February, 2019

इन पलकों को झुकने दो! आज ये नशा बढ़ गया है!

इन पलकों को झुकने दो! आज ये नशा बढ़ गया है!

आपका मेरी ज़िन्दगी में, आने से पहले! ये दिल धड़कता तो था, पर इतना भी नहीं!

आपका मेरी ज़िन्दगी में, आने से पहले! ये दिल धड़कता तो था, पर इतना भी नहीं!

हम तो किसी से कोई गिला शिकवा भी नहीं रखते हैं!क्योंकि हम जानते हैं दुनिया नहीं पर हम तो अच्छे हैं!!

Image
मेरी फितरत अच्छाई से भरी पड़ी है, तभी तो किस बात का गिला शिकवा नहीं रखता हूँ मैं किसी से ! गिला शिकवा तो वो लोग रखा करते हैं, जिनकी फितरत में छल-कपट भरा पड़ा होता है !

कोसिश क्यों करूँ मैं, तुम्हें पाने की !

कोसिश क्यों करूँ मैं, तुम्हें पाने की ! मुझे क्या पता नहीं, तुम भी खुद मेरी होना चाहती हो !

शिकायत तुमसे नहीं, इस दिल से है मुझे !

शिकायत तुमसे नहीं, इस दिल से है मुझे ! जो तुमसे गहरा प्यार कर, हर छोटी बात पे दुखता है !

प्यार में दर्द न मिले, ऐसी तो कोई बात नहीं !

प्यार में दर्द न मिले, ऐसी तो कोई बात नहीं ! दर्द-ए-दिल लेकर भी मुस्कुराना, हर किसी के बस की बात नहीं !

Deep Love

Loved her by heart, so I let her go. Did not want to become her compulsion.

बेवफाई

अमीरी खून में न सही, आँसूओं से तो अमीर हूँ ! एहसास तब हुआ जब, तेरा मुझे छोड़ जाना ! फिर मेरे आँसू थम न पाना !

मेरे प्यारे वतन

ये शान, वीरों के नशे का है ! ये नशा, मातृभूमि के प्यार का है ! ये प्यार, देश की पहचान का है ! ये पहचान, वीरों के बलिदान का है ! ये बलिदान, वतन के मान का है ! ये मान, तिरंगे की शान का है ! ! जय हिन्द ! ! मेरे प्यारे वतन !

दिल का दर्द

माना Attitude नहीं तेरे अंदर! कोई बात नहीं, फिर भी तेरा बिना मतलब ही सही पर, सबसे खुलके बात करना चुभता है मुझे ! ! दिल का दर्द !

दिल का दर्द

मैं कैसे नज़रअंदाज करूँ, तेरी उन बातों को जिन बातों से मुझे हर्ट होता है। ! दिल का दर्द !

दर्द ए दिल

दर्द है, इन आँखो में ! पर तुझे क्यों, कुछ दिखता नहीं !