Posts

Showing posts from January, 2019

तूने जोड़ी तो बनाई..

Image
ए रब.... तूने जोड़ी तो बनाई.... पर ऐसी जोड़ी क्यों बनाई.... जिसमे एक करे वफाई....❤️ और दूसरा करे बेवफाई....

मत बोलना तूने दारु क्यों छुई....

Image
कल गर तू मेरे साथ न हुई.....       फिर मत बोलना तूने दारु क्यों छुई.....弄

इस तनहाई में ज़िन्दगी तो जीलूंगा, पर आपके बिन ज़िन्दगी कैसे जीयूँगा।

Image
इस तनहाई में ज़िन्दगी तो जीलूंगा,  पर आपके बिन ज़िन्दगी कैसे जीयूँगा।

उतना ही ज्यादा जकड़ लूंगा....

Image
आपके प्यार की डोर टूट जाए तो, बाहों से आपको पकड़ लूंगा..... जितनी ज्यादा कोशिश करो छुड़ाने की, उतना ही ज्यादा जकड़ लूंगा....

great happiness suddenlycome in life.

Image
When there is any great happiness suddenly come in life. Then life's pain is not taken care of at that time.

मेरे प्यार की निशानी बन जाती है

Image
आपकी मुस्कान मेरी ख़ुशी बन जाती है आपका नज़रें झुकाना मेरी अदा बन जाती है आपके ख्वाब मेरे सपने बन जाते हैं आपकी चिंता मेरी ख़ामोशी बन जाती है आपका दुःख मेरे आँसू बन जाते हैं आपका दूर जाना मेरी कमजोरी बन जाती है आपसे ये सब रिश्ता होना ही तो, मेरे प्यार की निशानी बन जाती है

कोशिश तो बहुत की दुनियाँ ने

Image
कोशिश तो बहुत की दुनियाँ ने हमें एक दूजे से दूर कराने की पर खबर नहीं इस दुनियाँ को हमें फ़िक्र नहीं इस ज़माने की क्योंकि फितरत तो हमारी है सिर्फ एक दूजे को चाहने की जूनून सा है इन धड़कनों में सिर्फ एक दूजे को पाने की

चंद लम्हों का वो पल,

Image
चंद लम्हों का वो पल भी अब याद करके दर्द देने लगा है, जिन लम्हों से कभी ख़ुशी मिली थी।

दिल टूटने सा लगता,साथ छूटने सा लगता,

Image
दिल टूटने सा लगता, साथ छूटने सा लगता, जब दिल को समझाने को कोई अपना नहीं रहता !!

एहसास हुआ मुझे अपने पहले प्यार का

Image
आपकी हर बात पर मुझे इकरार हुआ, आपकी इक मुस्कान पर मैं तलबगार हुआ, एहसास हुआ मुझे अपने पहले प्यार का तभी तो सिर्फ आपने ही मेरे दिल को छुआ।

क्यों प्यास बुझाई,

Image
प्यासा था, प्यासा ही रहना चाहता था ! क्यों प्यास बुझाई, बारिश लाकर इन आँखों में !

मैं अपनीछाप छोड़े बिना ही चल रहा हूँ।

Image
जब भी मैं जीवन के इस सफर में पीछे मुड़कर देखता हूँ, तो मुझे लगता है कि मैं अपनी छाप छोड़े बिना ही चल रहा हूँ। Whenever I looking back in this journey of life, I think, I'm just walking without leaving my mark.

लेकिन यह भी हर समय खत्म होता रहता है।

Image
अतीत और भविष्य हमारे साथ नहीं है, एक वर्तमान हमारे साथ है। लेकिन यह भी हर समय खत्म होता रहता है। The past and the future are not with us, a present is there with us. But it also keeps on ending all the time.

उसके लिए जुआरी हूँ !

Image
मोहब्बत के इस जहाँ में, वफाई का पुजारी हूँ ! बेवफाई करोगे तो, उसके लिए जुआरी हूँ !

मुझे कोई ख़ौफ नहीं...

Image
अपनी चाय में चीनी कम डालने का, मुझे कोई शौक नहीं, Sugar की बीमारी होगी, इसका भी मुझे कोई ख़ौफ नहीं...

पूरा ब्रह्माण्ड समा दूँगा !!

Image
मेरी मोहब्बत आजमाकर न देख ! पगली ! पूरा ब्रह्माण्ड समा दूँगा !!

ग़म किस बात का करूँ,

Image
ग़म किस बात का करूँ, तेरा मुझे छोड़ जाने का,, या तेरे साथ न होने का,,

तेरी अदाएं,माशाल्लाह !दीवाना,बना गयी !!

Image
तेरी अदाएं, माशाल्लाह ! दीवाना, बना गयी !!

माँ का आँचल छूटता देख, वो घर धीरे-धीरे गुमसुम होने लगा !

माँ का आँचल छूटता देख, वो घर धीरे-धीरे गुमसुम होने लगा !

दिल में बसाया,सिर्फ मेरा ही चेहरा है ❤️

Image
दिल में बसाया,      सिर्फ मेरा ही चेहरा है ❤️ तो फिर,       मेरी तस्वीर क्यों मांगते हो 

मोमबत्ती सा अनोखा रिश्ता

Image
मोमबत्ती सा अनोखा रिश्ता बन गया है तुमसे...! तू अगर जलती बत्ती...! तो मैं कतरा-कतरा पिघलता मोम...!