Posts

तेरी चाहत को अब कम न करेंगे ये दिल का रिश्ता यूँ ही बनाये रखेंगे अपने अंदर ही सब कुछ दफ़्न करेंगे अब तुझसे हम कोई शिकायत न करेंगे

तेरी चाहत को अब कम न करेंगे ये दिल का रिश्ता यूँ ही बनाये रखेंगे अपने अंदर ही सब कुछ दफ़्न करेंगे अब तुझसे हम कोई शिकायत न करेंगे

तुम बस हक़ीक़त बनो!

दिल को धड़कने दो, प्यार को बढ़ने दो, मुझे खुदमें खोने दो, सपनों को रहने दो, तुम बस हक़ीक़त बनो! आरजू ये दिल की सुनो!

इन पलकों को झुकने दो! आज ये नशा बढ़ गया है!

इन पलकों को झुकने दो! आज ये नशा बढ़ गया है!

आपका मेरी ज़िन्दगी में, आने से पहले! ये दिल धड़कता तो था, पर इतना भी नहीं!

आपका मेरी ज़िन्दगी में, आने से पहले! ये दिल धड़कता तो था, पर इतना भी नहीं!

हम तो किसी से कोई गिला शिकवा भी नहीं रखते हैं!क्योंकि हम जानते हैं दुनिया नहीं पर हम तो अच्छे हैं!!

Image
मेरी फितरत अच्छाई से भरी पड़ी है, तभी तो किस बात का गिला शिकवा नहीं रखता हूँ मैं किसी से ! गिला शिकवा तो वो लोग रखा करते हैं, जिनकी फितरत में छल-कपट भरा पड़ा होता है !

कोसिश क्यों करूँ मैं, तुम्हें पाने की !

कोसिश क्यों करूँ मैं, तुम्हें पाने की ! मुझे क्या पता नहीं, तुम भी खुद मेरी होना चाहती हो !

शिकायत तुमसे नहीं, इस दिल से है मुझे !

शिकायत तुमसे नहीं, इस दिल से है मुझे ! जो तुमसे गहरा प्यार कर, हर छोटी बात पे दुखता है !